और खेल -खेल में बच्चे की मौत

गाजीपुर- बहादुरगंज कस्बा के वार्ड चार में खेलते करेंट की चपेट में आने से रामअवतार मौर्य के चार वर्षीय पुत्र मयंक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव घरवालों को सुपुर्द कर दिया।

मयंक दोपहर में बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था। उसी दौरान विद्युत पोल की छरकी से हाथ स्पर्श हो गया। छरकी में करेंट प्रवाहित होने के कारण झुलसकर उसकी मौत हो गई। मयंक के करेंट की चपेट में आने के बाद बच्चे चीखते हुए घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। परिवार के लोग रोते-बिखलखे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मयंक तीन बहन व दो भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply