और जब एमएलसी चंचल पंहुचे संजय बन सैदपुर

गाजीपुर-एमएलसी विशाल सिहं उर्फ चंचल ने आज सैदपुर नगर के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय जनता के समस्याओं के समाधान हेतू जनता दरबार का आयोजन किया था। एमएलसी के आगमन की जानकारी होने पर क्षेत्रीय जनता काफी संख्या में उपस्थित हुई। क्षेत्र से आये हुए तमाम लोगों की समस्याएं एक- एक कर एमएलसी ने सुनी और अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। एमएलसी के आगन पर भाजपा कार्यकर्ता भी काफी संख्या मे गेस्ट हाउस म़े आ गये थे। विशाल सिंह ने स्नेह पुर्वक पार्टी के कार्यकर्ताओ से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना।इसके बाद भारत जागृति फाउंडेशन सैदपुर के तरफ से 49 दिन से लगातार संजय वन पार्क में चल रहे सफाई अभियान से प्रेरित होकर संजय वन पार्क पहुंचे। उन्होंने फांउडेशन के एक-एक सदस्यों से परिचय लिया और उनके नेक कार्य के लिए सराहना और उत्साहवर्धन किया। फाउंडेशन के सदस्यों ने उन्हें पार्क के सुन्दरीकरण के लिए पत्रक दिया। एमएलसी ने पार्क का अवलोकन किया तथा वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश सिंह को चेताया कि फाउंडेशन के सदस्यों का हर सहयोग किया जाये।फांउडेशन के सदस्यों को एमएलसी द्वारा भरोसा दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर पार्क का सुन्दरीकरण करवाने का प्रस्ताव व प्रयास करेंगे। इस दौरान फांउडेशन के सदस्यों ने एमएलसी से पार्क में एक आम का पौधा भी लगवाया। फाउंडेशन के सदस्यों ने सैदपुर से चंदौली को जोड़ने वाले रामकरन सेतु पर लाइट की व्यवस्था करने की मांग एमएलसी से की। फाउंडेशन के सदस्यों ने एमएलसी को बताया कि आये दिन पुल पर अंधेरा होने के कारण छिनैती और लूटपाट की घटनाएं होती रहती है। बीते तीन महीने में दो लोग पुल से कूदकर अपनी जान गंवा चुके हैं। एमएलसी ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन कर लाइट लगवाने के लिए कहा। इस दौरान एमएलसी के साथ भारत जागृति फाउंडेशन के सदस्य अनूप जायसवाल, आकाश पांडेय, अर्जुन चौधरी, मनोज चौरसिया, डॉ इंद्रेश सिंह, आशीष जायसवाल, रवि गुप्ता, प्रीतम सेठ के अलावा एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद थे।