और जब बस धू-धू का जल गई

गाजीपुर-सुहवल थाना क्षेत्र के उतरौली निवासी मुख्तार सिंह की बस रौजा स्थित एक गैरेज में बनने के लिए आई थी। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक बस की वायरिंग में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। जब तक वहां मौजूद गैरेज कर्मी आग को बुझाने की कोशिश करते, तब तक बस से आग की लपटें उठने लगी। सीटों के साथ ही बस के अंदर लगे रैक्सीन और प्लास्टिक के शीशे जलने लगे। आग की जानकारी होते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोग तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को देकर खुद बाल्टी और डिब्बा से पानी डालते हुए आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह संयोग ही रहा कि बस के ऊपरी हिस्से में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया। अगर आग नीचे के हिस्से में डीजल टैंक के पास पहुंच गई होती तो बस पूरी तरह से जलकर खाक हो जाती है। पीड़ित ने बताया कि आग की घटना में करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई

Leave a Reply