और जाम के झांम में फंस गये डी०एम० हुजूर

गाजीपुर- सेवराई तहसील से लौटकर एनएच-24 पर निरीक्षण करने जा रहे जिलाधिकारी के बाला जी को मंगलवार की शाम जाम का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी को जमानियाँ के राजपुर पोखरा से दुरहिया मोड़ तक पैदल ही जाना पड़ा। सड़क पर गिट्टी के ढेर देख वह गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने तत्काल एनएचआई के अधिकारियों से मोबाइल से वार्ता कर गिट्टी के ढेर को समतल कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के वाहन को पुलिस ने कस्बा बाजार के भीतर से दुरहिया तक पहुंचाया, तब जिलाधिकारी वाहन में सवार होकर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हुए। कस्बा में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी की गाड़ी पुलिस संग देख नगरवासी भी सहम गए की नगर में कोई घटना तो नहीं घटी है

Leave a Reply