और दहेज लोभियों ने लेलिया उसकी जान

कासिमाबाद (गाजीपुर)- दहेज की बलिवेदी पर प्रति वर्ष लाखों युवतियां शहीद हो जाती है। और ऐसा कृत्य करने वाले दहेज लोभी भेडिये , प्रति वर्ष कानून से सजा भी पाते हैं । लेकिन इन दहेज लोभियों की प्यास , दूसरे को दंडित होते हुए देखने के बाद भी बुझती नहीं है ।ऐसा ही वाकया आज जनपद गाजीपुर के थाना कासिमाबाद में देखने को मिला। थाना कासिमाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव महडौर में बिंदु देवी की शादी अभिषेक राजभर से मई 2015 में हुई थी, शादी के बाद से ही अभिषेक के परिवार वाले दहेज में सोने की सिकड़ी और अंगूठी को लेकर , आए दिन विन्दु को प्रताड़ित करते थे ।लेकिन बिंदु अपने गरीब परिवार से यह सब लाने में असमर्थ। इसी प्रताड़ना के चलते कल बिंदु के पति अभिषेक ने बिंदु का गला दबाकर हत्या कर दिया । इस बात की जानकारी जब उसके भाई नगरा निवासी सुब्बाराम को हुई तो, वह सुबह थाना कासिमाबाद में आकर के दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया । मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बिन्दु की लास का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बिंदु की एक 3 माह की बच्ची भी है ।

Leave a Reply