और माँ की गिफ्ट ने लिया बेटे की जाँन

गाजीपुर- खानपुर थाना के रामपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर रामपुर गांव निवासी पवन गौड़ (15) पुत्र संतोष गौड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दी। सुबह पवन शौच के लिए घर से निकला। कुछ दूरी जाने के बाद वे कान में ईयर फोन लगाकर रेल पटरी पर बैठ गया। उसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के चपेट में आने से उसके शरीर के दो टूकड़े हो गए। घरवालों ने बताया कि पवन इसी वर्ष हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी आने पर मां ने उसे फोन गिफ्ट किया था। मां को क्या पता कि यही फोन बेटे के लिए काल बन जाएगा।