और वह कहां फुर्र हो गयी ?

331

गाजीपुर- सैदपुर थाना क्षेत्र के डहराकलां में बुधवार की सुबह चचेरी बहन संग शौच को गई किशोरी लापता हो गई। घर लौटने के बाद किशोरी की बहन ने उसके परिजनों को बताया तो वे खोजबीन शुरू किए लेकिन पता नहीं चल सका। थकहार कर वे तहरीर दिए। डहरा कलां निवासी कमालुद्दीन की बारह वर्षीय पुत्री फुल्लू उर्फ हाजरा खातून बुधवार की सुबह ग्यारह बजे अपनी चचेरी बहन सुल्तानी संग शौच को खेत में गई थी। सुल्तानी रास्ते में रुक गई और फुल्लू खेत में चली गई। करीब एक घंटे बाद वह जब नहीं लौटी तो वह खेत में गई लेकिन वह नहीं थी

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries