और विधायक जी को सेमरां की याद आ गयी
शनिवार को दोपहर बाद विधायक अलका राय उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव के साथ सेमरा गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कीं। उन्होंने ग्रामीणों से पांच दिन का मोहलत मांगते हुए कहा कि वे आंदोलन स्थगित कर दें। पांच दिन के बाद ठोकर मरम्मत के लिए शासन स्तर से धन आने की पूरी संभावना है। धन आते ही मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव ने भी ग्रामीणों से आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया। कहा कि ठोकर मरम्मत के लिए विधायक के साथ-साथ जिलाधिकारी भी प्रयासरत हैं। गांव को बचाने का हर संभव प्रयास चल रहा है। गांव बचाओ आंदोलन के संयोजक प्रेमनाथ गुप्ता ने कहा कि किसी ठोस परिणाम तक पहुंचने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान दीनानाथ यादव व अमीरचंद यादव के परिवार में पुत्र व पुत्री की शादी होने की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी से 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का निर्देश दिया।