और 14 वर्ष बाद खत्म हुआ भाजपा का बनवास

गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के चेयरमैन पद पर भाजपा का बनवास खत्म हो गया। जिला सहकारी बैक के पूर्व अध्यहक्ष अरूण सिंह के 14 वर्ष के बाद एक बार फिर भाजपा के एडवोकटे सरोजेश सिंह चेयरमैन पद पर शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए। विगत कई महिनो से सहकारिता चुनाव की चल रही प्रक्रिया मे महत्वपूर्ण जिला सहकारी बैंक गाजीपुर प्रबंध समिति के सभापति पद पर भारतीय जनता पार्टी के सरोजेश कुमार सिंह एडवोकेट तथा उपसभापति पद पर अच्छे लाल गुप्ता को निर्विरोध चुना गया। जबकि युपीसीबी लखनऊ के प्रतिनिधि पद पर विरेंद्र सिंह, यूपीसीबी,(वित्त)लखनऊ के पद पर सत्यप्रकाश, यूपीसीबी(महिला) लखनऊ पूनम सिंह, पीसीएफ लखनऊ सच्चिदानन्द सिंह, सीडब्ल्यूसी लखनऊ राधेश्याम सिंह, लैक्फेड लखनऊ रामबहादुर, पीसीयू लखनऊ श्रीकृष्ण, यूपीएसएस लखनऊ हरिकेश तथा सहकारी गन्ना क्रय विक्रय एवं प्रक्रियात्मक समिति देवकली के पद पर विनोद राय को चुना गया। निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज हुए जिला सहकारी बैंक के चुनाव मे सभी पदो पर मात्र एक- एक नामांकन प्रपत्र दाखिल होने से सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सफलता पूर्वक समपन्न हुआ है। बैंक के प्रबंध समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया कल शाम तक पुरी हो जाने के बाद आज निर्वाचन अधिकारी/ उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता व जिला पिछडावर्ग,दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के देख रेख मे सभापति सहित विभिन्न पदों के चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही पुरी हुई।

Leave a Reply