और 38 निराशा वापस लौटे
गाजीपुर- जमांनिया नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सुधर नहीं रही है। वैक्सीन के अभाव में पीड़ितों के वापस लौटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही। मरीज आपस में धक्का-मुक्की करते रहे। वैक्सीन खत्म होने पर कई लोगों को वापस लौटना पड़ा। बिहार चंदौली आदि जगहों के साथ स्थानीय नगर के मरीज सुबह सात बजे से ही अस्पताल पर पहुंच गए थे और अस्पताल खुलने का इंतजार करने लगे। जैसे ही अस्पताल खुला मरीजों के परिजन धक्का-मुक्की करने लगे। इससे केंद्र पर अव्यवस्था फैल गई। केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी तरह से करीब 45 मरीजों को एंटी रैबीज का वैक्सीन लगाया। जबकि 38 लोग वैक्सीन खत्म होने की वजह से वापस लौट गए।