औषधीय पौधों का जनपद में उत्पन्न का लक्ष्य तय

गाजीपुर – जिलाधिकारी के.बालाजी के अध्यक्षता आज जिला आयुष मिशन योजना की बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में औषधीय पौधो की खेती के लिए जनपद का लक्ष्य,अनुमानित लागत एंव शेयर योजना के विषय पर विस्तार पूर्वक उपस्थित कृषको को बताया गया। कृषको द्वारा औषधीय पौधो के बीज की कमी, उत्पाद बिक्रीमें आ रही दिक्कत, को जिलाधिकारी के सम्मुख रखा गया। जनपद मे एक स्टोर के निर्माण की बात कही गयी। जनपद में औषधीय पौधो के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसमें सर्पगंघा अश्वगंधा, ब्राम्ही, कालमेघ,,एलोवेरा, वच, का लक्ष्य 05-05 हे0 एवं सतावरी का 02 हे0 लक्ष्य है जिसके बारे में उसकी अनुमानित लागत, उसमें लगने वाले शेयर को विस्तारपूर्वक जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, निदेशक यू0बी0आई0 ग्रामीण, ए0सी0आई0 उद्योग विभाग, कृषक
रंगबहादुर सिंह, प्रभुनारायण सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, एंव अन्य अधिकारी
उपस्थित थे।

Leave a Reply