कपडा बिक्रेता दुकानदार से 15 हजार की छिनैती
गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के मूड़रभा चौहान बस्ती के खड़ंजे के पास गुरुवार की रात गांव के नागेंद्र कुशवाहा को मारपीट कर चार युवकों ने 15 हजार रुपये छीन लिए। घायलावस्था में नागेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नागेंद्र की पहलवानपुर चट्टी पर कपड़े की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार की रात सात बजे दुकान बंद कर अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था कि चौहान बस्ती के पास गांव के ही चार युवकों ने मोटर साइकिल रोक कर हॉकी व डंडे से मारपीट कर उसकी जेब में रखा 15 हजार रुपये लेकर भाग गए। शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलावस्था में उसे इलाज के लिए ले गए। नागेंद्र ने थाने में तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।