कप्तान के कडक तेवर से, महकमे मे हडकंप

गाजीपुर – ट्रकों से अवैध वसूली की खबरें आए दिन , अखबारों में ,न्यूज पोर्टलों पर ,न्यूज चैनलों पर चलती रहती हैं ,लेकिन शायद पुलिस कप्तान गाजीपुर का ध्यान इस तरफ नहीं जाता था। लेकिन जब गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय ने धरातल पर सच्चाई जाननी चाहिए तो, कप्तान साहब हकीकत देखकर आग बबूला हो गए । हकीकत अपनी आंखों से देख कर , पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने जमानिया स्टेशन बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज रामसकल तथा जमानिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी देवरिया के चौकी प्रभारी विजय कांत द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया । गहमर थाना के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी बारा पर तैनात कांस्टेबल जमुना प्रसाद तिवारी ,सुजीत कुमार सिंह तथा विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया । इसी के साथ बारा पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुरेश यादव दिनेश सरोज को निलंबित कर दिया । सुहवल थाने में तैनात अशोक कुमार, वीरेंद्र ,श्री राम को लाइन हाजिर कर दिया गया।

Leave a Reply