करंडा- डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने बाढ पीडितों के आंशू पोछे

गाजीपुर- करण्डा विकास खंण्ड के बाढ पीडित गांवो महबलपुर ,सोन्हनपुर ,रफीपुर ,तुलसीपुर तथा दीनापुर के बाढ प्रभावित1000 लोगो को प्लास्टिक का 10 -10 मीटर का टुकड़ा सौपा । डाँ०राजकुमार सिह गौतम के द्वारा बाढ पीडितो से जब शासन से सहायता के बारे मे पुछा गया तो सभी ने एक स्वर से कहा कि “शासन प्रशासन से कुछ नही मिला ” । क्षेत्रीय लोगों मे धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र के प्रति काफी आक्रोश दिखा । डाँ० राजकुमार सिह गौतम के साथ करण्डा ब्लॉक प्रमुख रिंकू सिह , जिलापंचायत सदस्य पवन चौहान, संजय सिह ,धीरेन्द्र सिह, गजेन्द्र सिह ,अशोक यादव पुर्व जिलापंचायत सदस्य, अरबिन्द सिह ,शुनील दुबे, बरहपुर प्रधान मुन्ना सिह ,बी.डी.सी. उमेश सिह,पुनीत सिह ,उत्तम सिह ,उमेश राम ,दुर्जन राम तथा कैलाश सिह आदि लोग थे।