करण्डा – आग ने किया सब कुछ तबाह

गाजीपुर – करंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खनिगह कला के वनवासी बस्ती में विद्युत की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। वनवासियों के चार परिवार के झोपड़ी मे आग लग गयी , जिससे उसमें रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक झोपड़ी में बंधीं हुई भैंस आग से झुलसकर मर गई। दोपहर में बस्ती के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार की आपस में स्पर्श होने के कारण , निकली चिंगारी से लाल बहादुर वनवासी की झोपड़ी में आग लग गई । लोग अभी आग बुझाने का प्रयास करते , इससे पहले ही आग शिव केवल बनवासी ,शुभम व पूजन बनवासी के झोपड़ी तक आग फैल गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे रामपुर माझा पुलिस चौकी प्रभारी और अन्य ग्रामीणों ने मिलजुल कर अग्नि को बुझाया तब तक 5 परिवारों की गृहस्थी अग्नि की भेंट चढ़ चुकी थी ।

Leave a Reply