करण्डा के कुचौरा ग्राम सभा मे दलितों व यादवो भयंकर मार-पीट

गाजीपुर जनपद के करण्डा विकास खंड के कुचौरा ग्राम सभा मे रात्रि मे संत सिरोमणी रविदास जयन्ति समारोह के अवसर पर आरकेस्ट्रा हो रहा था। आरकेस्ट्र मे महिला नृत्यांगना ड्रान्स कर रही थी उसी समय रमनथपुर निवासी सोनू यादव पुत्र सुदर्शन यादव बार-बार स्टेज पर महिला डांसर के साथ नृत्य करने के लिये चढने का प्रयास कर रहा था। सोनू को स्टेज पर चढने से रोकने का प्रयास कर रहे , कुचौरा निवासी छांगूर राम पुत्र मुसाफिर राम आयु 28 वर्ष से सोनू व उसके साथियों ने पीटाई कर दीया। घटना से आक्रोशित कुचौरा के दलितों ने आज दो सौ के संख्या मे रमनथपुर मे घुसकर सोनू व उस के परिवार वालों को पीट दिया। घटना की सुचना मिलने पर करण्डा थानाध्यक्ष की अगुआई मे रमनथपुर पुलिस छावनी मे तबदील हुआ ।