करण्डा के ब्राम्हणपुरा निवासी स्व०शिवलाल सेठ के परिवार के छै लोगो की ट्रेन दुर्घटना मे मृत्यु
गाजीपुर- करण्डा विकास खंड के ब्राम्हणपुरा उर्फ तुलापट्टी निवासी स्व० शिवलाल सेठ की पत्नी अपने बहु स्व० अशोक सेठ की पत्नी तथा स्व० अशोक की युवा बेटी व दो लडके तथा अपने पुत्रो विनोद सेठ,प्रमोद सेठ के साथ पटना-इन्दौर इक्सप्रेस से गाजीपुर के लिए आ रही थी। कानपुर के पास हूए ट्रेन दुर्घटना मे परिवार के सात लोगो मे से 6 की दर्दनाक मौत हो गयी है। पुरे गाँव मे इस दर्दनाक हादसे की खबर से मातम छाया है।