करण्डा, खुली बैठक मे पीटे ग्राम प्रधान
गाजीपुर, करण्डा विकास खंण्ड के तिवारी पुर उर्फ भवानीपुर के ग्राम सभा की खुली बैठक शासन के निर्दश पर आहुत किया गया था
जिस मे ग्रामीणो की भारी संख्या उपस्थित थी।बैठक मे आवश की समस्या को लेकर एक महिला बर्तमान ग्राम प्रधान से उलझ गयी और तु -तु मै-मै करने लगी।महिला के तु -तु मै-मै से नाराज वर्तमान ग्राम प्रधान रविन्द्र सिह यादव ने महिला का गला पकड कर दुर ढकेल दिया ,प्रधान द्वारा महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देख कर ,पराजित प्रतिद्वंद्वी प्रधान ने आक्रोश मे आ कर प्रधान रविन्द्र यादव को पीट दिया।