करण्डा- पकड़ा गया 10 हजार का ईनामी हत्यारा -गाजीपुर

गाजीपुर – करण्डा थानाध्यक्ष अपने हमराहीयों के साथ रात्रिकालीन गस्त कर रहे थे कि उसी समय मुखबिर से सुचना मिली की आर.एस.एस. कार्यकरता और पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्या कांड मे वांछित तथा 10 हजार का ईनामी पवन यादव पुत्र विनोद यादव निवासी खुटवां थाना शादियाबाद बाईक से नन्दगंज से चांडीपुर की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सुचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष ने रामपुर मांझा पुलिस चौकी इनचार्ज के साथ मिलकर पवन यादव की गिरफ्तारी हेतू चांडीपुर तिराहे पर घेरा बन्दी कर दिया। कुछ देर बाद हिरोहोंडा बाईक से आ रहे पवन को पुलिस ने जब रूकने का इसारा किया तो पवन बाईक घुमा कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के पुछताछ मे पवन ने स्वीकार किया कि पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या के समय राजू उर्फ रजनीश की पल्लसर बाईक वही चला रहा था। पत्रकार राजेश मिश्रा हत्या कांड मे वांछित तीन अन्य पहले ही पुलिस के गिरफ्त मे पहले ही आ चूके है। मुख्य आरोपी राजू उर्फ रजनीश अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। पवन यादव, राजू गैग का सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ कई अन्य मामलों मे भी वांछित है। पकडे गये बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने पाँच हजार का इनाम देने की घोषणा भी किया।

Leave a Reply