करण्डा – बोलेरो और ट्राली में आमनेसामने की टक्कर, दो मरणासन्न

गाजीपुर (करण्डा) – चोचकपुर की तरफ से आ गई बोलेरो नंबर यूपी -61- AD-3303 गाजीपुर की तरफ आ रही थी । गाजीपुर की तरफ से मैनपुर निवासी रोहित राम आयु 16 वर्ष और उसके पिता बब्लू राम आयु 40 वर्ष गाजीपुर से ट्राली पर कर्कट लाद कर वापस मैनपुर गांव में लौट रहे थे। ग्रामीण बैक के पास बेलोरो ने पहले कर्कट लदी ट्राली मे टक्कर मारा , टक्कर इतनी तेज थी की कर्कट लादी ट्राली पलट गयी और बाप – बेटे उछल कर दुर जा गिरे । वहीं बगल में बाईक पर बैठे मिथुन दुसाध आयु 18 वर्ष पुत्र घुरहू दुसाध व मिथुन का एक मित्र की बाईक में टक्कर मारते हुए आगे बढ गयी। इस दुर्घटना में मिथुन और रोहित की हालत काफी नाजुक है। ग्रामिणों ने बोलेरो चालक और उसके तीन अन्य साथियों को पकड कर बैठा लिया है । बोलेरो चालक और उसके तीनों साथी काफी नशे मे है। बाईक चकनाचूर हो गयी है। ग्रमीणों को अभी भी 100 नं० का इन्तजार है।

Leave a Reply