करण्डा मे नही बंटा तीन मांह से पोषाहार-आंगनबाड़ी खबर

गाजीपुर के करण्डा बालविकास परियोजना पर तीन माह से आंगनबाडी कार्यकरतियो मे पोषाहार का बितरण ठप्प पडा है। इस संदर्भ मे जब सी०डी०पी०ओ०से गाजीपुर टुडे ने बात किया तो सी०डी०पी०ओ० ने बताया कि दो माह तक पोषाहार ही नही आया तो , बांटेगें क्या ? वही गाजीपुर जनपद के अन्य परियोजनाओं पर प्रत्येक मांह पोषाहार का नियमित बितरण किया जा रहा है। आखिर बालविकास परियोजना करण्डा के हिस्से का ,दो माह का पोषाहार कहाँ गया यह जाँच का विषय है। इस विषय मे जब प्रभारी डी०पी०ओ० से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही उठा । वही परियोजना पर तैनात लिपिक भैयालाल जी काशी वासी है जो कभी कभी अपने आंगनबाडी कार्यकरतियो को भगवान शिव के स्टाइल दर्शन देते है.।

Leave a Reply