करण्डा विकास खण्ड के एक गाँव में प्रधान के अनियमिता का मामला डी०एम० दरबार में

गाजीपुर – करण्डा विकास खण्ड के एक गांव में कराए गए कार्यों में अनियमितता व फर्जीवाड़ा का मामला डीएम के बालाजी तक पहुंच गया। पीजी कालेज के छात्र नेता चंद्रिका कनौजिया ने प्रार्थना पत्र देकर गांव में हुए कार्यों के जांच की मांग किया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया।.छात्र नेता का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति पिछले 20 सालों से गांव के प्रधान हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने एक जाति विशेष के लोगों का ही विकास किया। अपने चहेतों के दरवाजे पर हैंडपंप व खड़ंजा लगवाए हैं। दलित बस्ती के लोग उनके कई बार शिकायत किए लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। गांव में अब तक न तो सोलर लाइट लगवाई गई ना ही नालिकों की व्यवस्था की गई। नालियां नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। चेताया कि अगर पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो वे ग्रामीणों संग धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply