करण्डा- 14 को ,मकरसंक्रांति के दिन होगा चोचकपुर पीपा पुल का लोकार्पण

गाजीपुर-करण्डा संवाददाता के अनुसार गाजीपुर जनपद के विकास खण्ड करण्डा और चन्दौली जनपद के धानापुर ब्लॉक को जोडने वाला चोचकपुर पीपा पुल का लोकार्पण 14 जनवरी को दिन मे 1 बजे चन्दौली के सांसद और उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा० महेंद्र नाथ पान्डेय करेंगे। करण्डा -गाजीपुर और चन्दौली के धानपुर ब्लॉक के 1000 रों लोगों की उस पार और इस पार हजारों रिस्तेदारीयां है। चोचकपुर पीपा पुल के कारण करण्डा और धानपुर क्षेत्र के लोग काफी खुस है।

Leave a Reply