करेंट की जद में आकर एक की मौत

मरदह थाना क्षेत्र के दुर्खुर्शी सोनहा गांव निवासी विशुनी यादव का पुत्र रामनिहोर यादव (59) रविवार की करीब 12 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने पंपिंग सेट पर पहुंच गया। मोटर चलाने के लिए जैसे ही उसने स्टार्टर के बटन पर हाथ रखा, करेंट की जद में आ गया और चिल्लने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दुर्घटना की जानकारी परिवार के लोगों के दी। परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में रामनिहोर को उपचार के लिए मऊ स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले गए। यहां पर उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग जैसे ही शव लेकर घर पहुंचे, कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नागेश्वर तिवारी ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।