कर्ज माँफी के दायरे मे आने वाले किसानों की सूची होगी गाँवों मे चस्पा
गाजीपुर – किसान ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 31 मार्च 2016 तक फसली ऋण पाने वाले किसानो को ही कर्ज माँफी का लाभ मिलेगा।
इस योजना का लाभ प्रथम चरण मे उन्ही किसानो को मिलेगा जिनके बैंक खाते पहले से ही आधार कार्ड से जूडे हुए है। जिन किसानो के खाते आधार कार्ड से नही जूडे है उनके बैंक खातो को आधार से जोडा जायेगा। यही नही जिन किसानो के पास आधार कार्ड नही है उनके आधार कार्ड भी बनवाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो को बैंक , बिचौलीयो और सरकारी कर्मचारीयों और अधिकारीयों के चक्कर लगाने से बचाने के लिये प्रत्येक गाँव के चौराहो और सार्वजनी स्थानो पर कर्ज माँफी का लाभ पाने वाले किसानो की सूची चस्पा करायेगी।