कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस

गाजीपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर नई पेंशन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराने के लिए कर्मचारी नेताओं ने पुन: प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा कर दी है। इस क्रम में परिषद की स्थानीय शाखा की ओर से सिंचाई चौराहा स्थित नलकूप कार्यालय पर सोमवार को काली पट्टी बांध कर विरोध सभा करते हुए काला दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डा० दुर्गेश सिह ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली तक कर्मचारी चुप बैठने वाले नहीं है। अन्नत सिह ने उपस्थित कर्मचारियों से एकजुट होकर आगे आने की अपील की। सभा में मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, अरविंद कुशवाहा, अनंत सिंह, डा. दुर्गेश सिंह, प्रमोद उपाध्याय, राजीव राय, सेराजुद्दीन, जमुना सिंह यादव, सुभाष सिंह, बैजनाथ तिवारी, मिथलेश सिंह, मिश्रीलाल, रामअवध यादव, रोहित राज गुप्ता, चंद्रिका यादव, अतुल राय, राजेश, अश्वनी राय, संजय दुबे, प्रमोद मिश्र, सुशील प्रजापति, रामध्यान यादव, गजेंद्र राम, जितेंद्र, जयप्रकाश पांडेय, शैलेंद्र पांडेय, अजय तिवारी, राधेश्याम यादव ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता अम्बिका दुबे तथा संचालन जिलामंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया।

Leave a Reply