कलयुग- भाई ने किया , भाई की हत्या – गाजीपुर 

गाजीपुर- शराब की लत के कारण आये दिन घर मे हंगामा और मार पीट से आजिज एक भाई ने दुशरे चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दिया। गाजीपुर के गहमर गांव निवासी अंशु सिह पुत्र भुनेश्वर सिह आयु 24 वर्ष फौज मे भर्ती था लेकिन शराब के लत के कारण फौज की नौकरी से त्याग पत्र दे कर घर चला आया था। घर आने पर भी उस से शराब की लत नही छुटी थी। गहमर गांव के मैगरराय पट्टी निवासी अंशु सिह आये दिन शराब पी कर घर मे हंगामा व तोड फोड किया करता था। कल साम लगभग 7 बजे शराब के नंशे मे धुत हो कर घर पंहुचा और चचेर भाई गुड्डू सिह पुत्र चन्द्रमा सिह के घर मे हंगामा करने लगा । गुड्डू सिह उस समय घर पर नही थे। पत्नी ने फोन कर पति को घर मे उत्पात कर रहे अंशु के उत्पात से पति गुड्डू सिह को अवगत कराया। गुड्डू सिह ने अंशु को जब उत्पात करने से रोकना चाहा तो अंशु , गुड्डू सिह से भी भिड गया। गुड्डू ने रोज रोज के किचकिच से आजिज आ कर अंशु की गोली मार कर हत्या कर दिया। हत्या के बाद गुड्डू सिह ने थाना गहमर मे मय असलहा अत्मसमर्प कर दिया। हत्या की तहरीर अंशु के चाचा रमेश सिह ने थाने मे दिया।

Leave a Reply