कलेक्ट्रेट के बाबू के घर , चोर चोरी करते पकडाया
गाजीपुर – गाजीपुर शहर के नियाजी मोहल्ला में रहने वाले विकास कुमार खरवार पुत्र राजकुमार खरवार जो गाजीपुर कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार की रात में अपने पड़ोस में हुई गमी में सपरिवार शामिल होने के लिए गए थे । पहले से घात लगाये चोरो ने विकास कुमार के घर का कुंडी तोड़कर, घर में प्रवेश कर गए। चोर घर के अन्दर की बत्ती जला कर चोरी करने लगे ।आसपास के लोगों को घर के अन्दर की जलती हुई लाईट को देख कर शक हुआ , कि जब विकास कुमार घर से बाहर तो आखिर घर में लाइट कैसे चल रही है। इस शंका पर पड़ोसियों ने जब घर की तरफ बढाना शुरू किया तो , इस बात की चोरों को भी भनक लग गई ।चोरों ने इस दौरान 4.5 लाख के गहने और 20 हजार नकद पर हांथ साफ कर दिया । लेकिन पड़ोसियों ने प्रयास करके , एक चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकडे गये चोर से नगर मे हुई अन्य चोरीयों का भा खुलासा हो सकता है।