कहाँ उठाया लोगों ने गाजीपुर मे जनशताब्दी एक्सप्रेस रोकने की मांग?
गाजीपुर- मंडुआडीह से पटना के बीच शुरू हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव स्थानीय जमांनिया स्टेशन पर कराने की मांग जोरदार ढंग से उठने लगी है। इसके लिए स्थानीय लोग सहित भाजपा नेता भी रेल राज्य मंत्री से लगायत रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर ट्रेन ठहराव की मांग किए हैं। नगर के संतोष वर्मा, दिनेश जलान, श्रवण कुमार, राहुल वर्मा, गो¨वद पांडेय, मुन्ना गुप्ता ने कहा कि जनशताब्दी का ठहराव होने से व्यवसायी, किसान, नौकरी पेशा के अलावा छात्र और आमजन को बिहार की राजधानी पटना जाने में सहूलियत होगी। स्थानीय स्टेशन राजस्व मामले में इस ट्रेन के ठहराव के लायक है। बेहतर चिकित्सा, व्यवसाय तथा शिक्षा के लिए इस क्षेत्र के लोग वाराणसी पर निर्भर हैं। इस क्षेत्र के व्यावसायियों को खरीदारी करने के लिए अक्सर वाराणसी जाना होता है।