कहाँ एटीएम बदल कर चूना लगाया ?
सैदपुर- पिपनार निवासी नाथूराम 10 मार्च को सिधौना स्थित यूबीआइ से पैसा निकालने गया था। पैसा निकालने के बाद किसी ने वहां उसका एटीएम बदल लिया। वह घर आ गया। 10 मार्च की शाम उसके मोबाइल पर उसके खाते से 67 हजार रुपये (कुछ कैश और कुछ खाते में ट्रांसफर कर) निकाल लिया गया। उसने कुछ दिन बाद जब मोबाइल का मैसेज पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। कुछ दिन तक बैंक के चक्कर लगाता रहा लेकिन जब बैंक से उसे निराशा हाथ लगी तो वह खानपुर कोतवाली पहुंचा। क्षेत्राधिकारी मुन्नीलाल गौंड के निर्देश पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीओ ने बताया कि जिस खाते में उसका पैसा ट्रांसफर हुआ है वह रंजीत चौहान पुत्र सहदेव चौबेपुर थाना के नारायनपुर गांव निवासी है। अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है