कहाँ और क्यों बैठे सदस्य जिला पंचायत आमरण अनशन पर ?

गाजीपुर- बार-बार जिला के आलाअधिकारियों को प्रर्थना -पत्र देने के बाद भी जब कुछ हला-भला होता नजर नहीं आया तो सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि पवन चौहान को आज शनिवार को अपने सहयोगियों और ग्रामीणों के साथ बुजुर्गा-इन्द्रपुर-छीडि सम्पर्क मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये। बुजुर्गा-इन्द्रपुर-सम्पर्क मार्ग की हालत इतनी दयनीय है कि लगभग एक किलोमीटर तक बगैर किचड मे पैर डाले आप न तो आगे जा सकते है और न पीछे जा सकते है। पवन चौहान के साथ आमरण अनशन पर बैठने वालों मे सतीश, महेश, अमन,दीपक, दुर्जन, प्रदीप आदि सैकडो नौजवान सामिल है।