कहीं पुर्व की भांति, इस बार भी साधनों का भाडा न खा जायें पदाधिकारी

गाजीपुर- भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी का गाजीपुर में आगमन हो रहा है। गडकरी जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गाजीपुर के सांसद और रेल राज्य मंत्री के साथ साथ समस्त भाजपा के पदाधिकारी गण रात-दिन जी जान से लगे हुए हैं । लेकिन इससे पूर्व का अनुभव बड़ा कडूआ रहा है ।भारतीय जनता पार्टी के 2 जिला स्तर के पदाधिकारियों ने दो कार्यक्रमों में भिंड जाने के लिए संसाधनों का भाड़ा तो लिया, लेकिन संसाधनों से जनता को लाने में विफल रहे। भारतीय जनता पार्टी के एक जिला स्तर के पदाधिकारी ने 200 ट्रैक्टरों से रैली मे भींड लाने का पैसा तो लिया लेकिन लाये महज 50 ट्रैक्टर और 150 ट्रैक्टर के भाडे का पैसा खा गये। एक सज्जन भाजपा के जिला स्तर के पदाधिकारी थे, उन्होंने 50 बसों का भाड़ा लिया था ,लेकिन उन्होंने बस मालिको को भाडे का पैसा ही नहीं दिया। जिसकी बाद में बड़ी छीछालेदर हुई।

Leave a Reply