कानून-व्यवस्था की धज्जियां उडाते दिखे मा०और समर्थक

गाजीपुर- पूरे देश को कानून व्यवस्था की नसीहत देने वाली केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कई माननीयों और उनके समर्थक व कार्यकर्ता आज कमल संदेश बाइक यात्रा में शामिल हुए लेकिन सबसे दुखद बात यह रहा की बाइक यात्रा में शामिल विधायकों ,सांसदों ,मंत्रियों के साथ उनके तमाम समर्थक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए दिखे । यातायात माह में इस कदर की लापरवाही देखकर गाजीपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े लोगों के मुंह से यही निकल रहा था कि दूसरों को हेलमेट लगाने की नसीहत देने वाले और प्रचार पर करोड़ों रुपया खर्च करके प्रचार करने की नौटंकी करने की क्या जरुरत है ? बाइक चलाने वाले और पिच्छे बैठने वाले दोनों लोगों को हेलमेट पहनना आनिवार्य है चाहे वह स्त्री हो या पुरूष । आज हेलमेट न पहनने पर चालान काटने वाले / जूर्माना वसूलने वाले ट्रैफिक स्पेक्टर या थाने के दरोगा का कंही अता-पता नहीं था कानून का पाठ पढाने के लिये। सबसे दुखद पहलू यह था कि स्कूलों से छुट्टे भूखे-प्यासे मासूम घंटों चौराहों पर बिलबिलाते रहे।

Leave a Reply