कार्यालय से गायब थे कर्मचारी और अचानक पंहुचे मुख्य विकास अधिकारी

गाजीपुर-सैदपुर ब्लॉक के अवचक निरीक्षण को पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने अव्यवसथाओं पर नाराजगी जताई। तैनात कर्मचारियो की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विकास खण्ड में 16 कार्यरत कर्मचारियो में से कई अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन रोकते हुए गैरहाजिर होने का स्पष्टीकरण मांगा है। गैराहजिर कर्मचारियों में अनिल कुमार राय, (आईएसबी), अमरनाथ चौरसिया अवर अभियन्ता, दिवाकार पाण्डेय लेखाकार, शैलजा निषाद कनिष्ठलिपिक (लखनऊ में सम्बध होना बताया गया), मनरेगा में मुकेश चौरसिया, एपीओ प्रत्युष त्रिपाठी लेखाकार, तथा जितेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, विनोद कुमार व आनन्द प्रकाश पाल, तकनीकी सहायक अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेंतन रोक दिया गया।

Leave a Reply