कार और बाईक की टक्कर में पति की मृत्यु , पत्नी गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर – सैदपुर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव के पास रविवार की दोपहर में कार व बाइक की टक्कर में पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राप्त जानाकरी के अनुसार ताराडीह खुटवां परसोतियां निवासी अनिरूद्ध बिंद आयु 26 वर्ष, पत्नी सुशीला बिंद आयु 22 वर्ष को बाइक पर बैठाकर रिश्तेदारी में ले जा रहें थे। बासूपुर गांव के पास अज्ञात कार ने उन्हे धक्का मार दिया जिससे दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना स्थल के आसपास के लोगो ने घायलो को उपचार के लिए सैदपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने अनिरूद्ध बिंद को मृत घोषित कर दिया और उनकी पत्नी शुशीला जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही है

Leave a Reply