कार खाईं में पलटी , तीन की हालत गंभीर

गाजीपुर- बहरियाबाद बाजार से दक्षिण स्थित उदंती नदी के पास गुरुवार की देर रात बाबतपुर वाराणसी से आ रही कार के अनियंत्रित होकर करीब 12 फीट गहरी खाई में पलट गई। जिससे चालक सहित कार में मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर भेजवाई। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। वहां तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा फद्दूपुर निवासी शक्ति दुबे (32) पुत्र कृष्णानंद दुबे बंगलोर में निजी फर्म में नौकरी करते हैं। फ्लाइट से बाबतपुर वाराणसी आए। उन्हें रिसीव करने के लिए ऐरा फद्दूपुर निवासी चन्द्रकेश उर्फ निक्की (22) पुत्र मनोज दुबे व गोलू मिश्रा (34) पुत्र राजनाथ मिश्रा गए। शक्ति दुबे वापस घर आते समय गाड़ी ड्राइव करने लगे। उदंती नदी पुल पार करने के बाद कार अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। कार के सभी पहिया ऊपर हो गए। वहीं शीशा भी चकनाचूर हो गया। कुछ ही देर बाद उधर से गुजर रहे थानाध्यक्ष विपिन ¨सह की नजर पड़ी तो वे हमराहियों संग नीचे उतरे और सभी घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजवाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। घरवालों को सूचना दे दिया गया है।

Leave a Reply