कालिका ढाबा संचलक ने लगाया भाई और भतीजे पर धमकी का आरोप

गाजीपुर-सदर कोतवाली के बंशीबाजार स्थित कलिका ढाबे पर कुछ दिनों पहले खाने पीने में हुए तूतू-मैंमैं में कुछ युवकों ने ढाबा पर तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया था। तोड-फोड और मार-पीट मे कारीगर की मार कर आँख भी फोड़ दिया था । ढाबा संचालक की लिखित तहरीर के आधार पर आदर्श गांव निवासी तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

ढाबा संचालक एवं युवा भाजपा नेता मनीष सिंह राजपूत ने अपने चचेरे भाई अखिलेश सिंह पर आरोप लगाते हुए मिडिया को बताया कि अभी हम सभी उसी घटना के दर्द से नहीं उबरे थे कि अखिलेश सिंह एवं उनके पुत्र दीपक सिंह द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है कि ढाबा और गाजीपुर छोड़ के भाग जाओ नहीं तो जान से मार दिए जाओंगे। श्री राजपूत ने बताया कि पिता-पुत्र कि धमकियों से तंग आकर मैंने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। मेरे संग यदि कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए उक्त पिता-पुत्र को ही दोषी समझा जाये।

Leave a Reply