काली पट्टी बांध कर दर्ज कराया बिरोध

गाजीपुर-ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति मरदह के तत्वावधान में सभी ग्राम सचिवों ने गुरुवार को तीन सूत्री मांगों के समर्थन में हुंकार भरी। बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रशासनिक कार्य किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रितेशचंद्र राय ने कहा कि सरकार हमारी तीन सूत्री मांगों को नजर अंदाज कर रही है। जबकि उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक सहित अधिकांश राज्यों में हमारी मांगें लागू हैं। कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हम जिम्मेदारी पूर्वक निभाते हैं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, रामचंद्र यादव, सचिन कुमार, प्रभाकर पांडेय, जयप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, अनिल कुमार, राजेश कुमार, लालजी राम, कंचन जायसवाल, अंकिता सिंह, रमेशचंद्र, गुलाबचंद्र गुप्ता, रमेशचंद्र गुप्ता, गोपाल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply