काली माँ की सोने की आँख चुराने वाला चोर गिरफ्तार

गाजीपुर- नोनहरा थाना क्षेत्र के काली माता के मंदिर से काली माता की मूर्ति का सोने की आंखों की चोरी करने वाले चोर को रजागंज चौकी इंचार्ज विनय सिंह ने बृहस्पतिवार की रात करीब 11:30 पर नख्खास तिराहे से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के बारे में कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि मुखबिर के ज़रिए हमे सूचना मिली थी कि नोनहरा थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर से मूर्ति की सोने की आंखों की चोरी करने वाला शातिर चोर नख्खास तिराहे के पास देखा गया है और शायद पुनः किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर मे खड़ा है। यदि जल्दी किया जाय तो वो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की बात पे यकीन करके तुरंत पुलिस टीम रजागंज चौकी इंचार्ज की अगुवाई में मौके पर पहुची और शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अजय यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी ग्राम खालिसपुर गाजीपुर का रहने वाला है। नोनहरा थाना पर विगत 22 अगस्त को काली माता मंदिर से काली मां की मूर्ति के दोनों आंखों को चोरी करने की घटना को अंजाम अजय यादव ने दिया। जिसमें नोनहरा थाने पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत