काश! मंत्री जी रोज-रोज पीजीसी गाजीपुर आते तो. . .-बातूनी मियां

गाजीपुर -आज बड़े दिनों के बाद बातूनी मियां केदार भाई के चाय की दुकान पर मिल गए। मैंने कहा और मिंया क्या हाल-चाल है ? बातूनी भाई ने कहा हमारा हाल चाल तो ठीक है ,लेकिन अपना हाल-चाल बताओ मियां ? मैने कहा मेरा भी हाल-चाल ठीक है बातूनी भाई। मैने बातूनी भाई से पुछा आपने चाय पी लिया क्या ?बातूनी भाई ने कहा हम भी तो अभी-अभी आये है। केदार भाई ने पक रही चाय को केतली में छानकर हम दोनों को एक-एक कुल्हड़ में चाय दिया और हम दोनों पीने लगे। इसी बीच बातूनी मियां के पेट में मरोड़ शुरू हो गई और कहने लगे ,मियां चौराहे के आसपास साफ-सफाई देख रहे हो ? हमने कहा हा मियां देख रहा हुँ , लेकिन वजह क्या है ? बातूनी मियां ने रहस्यमय अंदाज में कहा ,भाई यह साफ सफाई मंत्री जी की वजह से है। मैंने कहा वह कैसे ?उन्होंने कहा कि मियां आज पीजी कालेज के मैदान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या आ रहे हैं ।उन्हीं के कार्यक्रम को लेकर एक सप्ताह से जिला प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी और नगर पालिका हांफ रहे हैं। यह सारी साफ-सफाई उन्हीं के कार्यक्रम को लेकर हो रही है ।मैंने कहा बातूनी मियां इससे आपको क्या परेशानी है ?बातूनी मियां ने बड़ी मासूमियत से कहा कि काश मंत्री जी रोज- रोज पीजी कॉलेज में आते तो पुरा इलाज चकाचक रहता ।

Leave a Reply