कासिमाबाद दारू की दुकान खोलने का बिरोध

गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गंगौली गांव से शराब की दुकान हटवाने को लेकर एक बार फिर आवाज मुखर हुई। बड़ी संख्या में गुरुवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। साफ-साफ चेताया कि दुकान हटाने को लेकर देर हुई तो हम लोग भी चुप नहीं बैंठेंगे। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया गया। बाद में उपजिलाधिकारी भगवानदीन को संबोधित अपना मांग पत्र नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा को सौंपा गया। मौके की नजाकत को समझते हुए दुकान को हटवाने का आश्वासन दिया गया

Leave a Reply