कासिमाबाद निवासी भट्ठा मालिक से 70हजार की छिनैती

गाजीपुर- थाना कासिमाबाद के ग्राम डाही निवासी दिवाकर सिह आयु 35 वर्ष अपने ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को हप्ता बांटने के लिए 70 हजार रुपया लेकर जा रहे थे । अचानक भदास चट्टी के पास पीछे से दो बाईकों पर सवार चार लोगों ने उन्हे रुकने का इसारा किया और दिवाकर सिह रूक गये। दिवाकर सिह के रूकने पर चारों ने उन्हे घेर लिया और उनके पास का पैसा छिनने लगे। दिवाकर सिह ने चारों बदमांसो मे से एक को पकड़ लिया । यह देख अन्य बदमाशों ने लोहे के राड से दिवाकर पर हमला कर घायल कर दिया और दिवाकर के पास स्थित 70 हजार रूपया छिन कर चलते बने। दिवाकर सिह की बडेसर थानाक्षेत्र के कुसुमपुर मे ईट का भट्ठा है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एफ.आई. आर. दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply