का हो तोहरो डूब गयल, मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद

गाजीपुर- बागपत जेल में बाहुबली मुन्ना बजरंगी उर्फ प्रेम प्रकाश की हत्या से जमीन के व्यवसाय से जुड़े हुए पुर्वांचल सहित गाजीपुर के सैकड़ों नव धनाढ्य नौजवानों का करोड़ों रुपया डूब गया। आज हालत यह है कि जो लोग जानते हैं कि जिन लोगों का प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के साथ पैसा लगा हुआ है, ऐसे नौजवानों से दूसरे नौजवान मजा लेते हुए पूछ रहे हैं कि” का हो तोहरो डूब गयल” ।

Leave a Reply