किसनें और क्यों रोका ट्रेन और आम लोगों का मार्ग ?

गाजीपुर-राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद व अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वधान में बृहस्पतिवार को फुल्लनपुर क्रॉसिंग पर ट्रेन रोककर चक्का जाम कर दिया। जिससे घंटों ट्रेनों व आम लोगों का आवागमन घंटों बाधित रहा। निषाद पार्टी ने शासन को अवगत कराया कि भारतीय संविधान के अनुसूचित जाति आदेश 1950 उत्तर प्रदेश की सूची में मझवार, गौंड़, तुरैहा, खरवार, बेलदार, शिल्पकार अंकित है। उपरोक्त आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव देखते हुए उपरोक्त जातियों को मझवार अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी गई थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक हटाते हुए आदेश दिया कि जो भी मझवार अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं या जारी होंगे वह परिणाम के अधीन होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार को हाई कोर्ट में 4 सितंबर को आरक्षण मुद्दे पर जवाब देना है। जवाब नहीं मिलने पर पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर पहुंचकर सदर नायब तहसीलदार व सदर कोतवाली टीम पहुंच कर किसी तरह समझा-बुझाकर व आश्वासन देकर चक्का जाम हटाया गया। इस मौके पर रमेश बिंद, अर्जुन कश्यप, छत्रपति निषाद, गंगा निषाद, रामविलास निषाद, सोनू बिंद, दिलीप, रविंद्र कश्यप, अशोक निषाद, बलिराम कश्यप, मनोज कुमार, शिवलोचन व चंद्रसेन निषाद आदि मौजूद थे

Leave a Reply