किसानों की समस्या को प्राथमिकता दें ,निपटायें अधिकारी-जिलाधिकारी

गाजीपुर -माह के तीसरे बुद्धवार को किसान दिवस की बैठक जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पिछले बैठक में किसानों द्वारा बतायी गयी समस्याओ को और
उसपर किये गये कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी।बैठक में किसानों द्वारा सिचाई, शोलर पंप, फसल बीमा, उद्यान, पशुपालन,भूमि संरक्षण,सहकारिता विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड, विद्युत, नलकूप,
आयुर्वेदिक औषधि, सौभाग्य योजना एवं क्रय केन्द्रो पर आने वाली समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में कृषको द्वारा पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के नियमित उपस्थित होने की जानकारी दी गयी।
पी0सी0एफ0 पर खरीद की समस्या पर बताया गया कि पी0ओ0एस0 मशीन सभी
केन्द्रो पर उपलब्ध हो गयी है ,ग्रामीण क्षेत्रो में नेर्टवक की समस्या आती है। जिसके कारण खाद्य लेने के लिए लोगों की लम्बी कतार लग जाती है जिसपर सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि मो0नम्बर व आधार के साथ तुरन्त दे दिया जाता है उसके बाद फोन कर बुलाकर स्वम या उसके परिवार के सदस्यो द्वारा अंगुठे का प्रयोग किया जाता है।
जिससे संख्या का विवरण व खाद्य का वितरण बताया जा सके। उन्होने बताया कि यूरिया के खाद्य जो मुल्य छपा है कृषक को वही देय होगा। उससे ज्यादा कर्मचारियो द्वारा मागने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। लघुडाल की समस्या
पर चोचकपुर में सिचाई हेतु तत्काल चालू रखने व टेल तक पानी पहुचाने का
निर्देश दिया। किसानो द्वारा देवकली पम्प कैनाल के कुछ माइनरो में पानी
नही पहुचने की समस्या को बताया गया तथा टयूब्वेल नही चलने, लो-वोल्टेज,
विद्युत की समस्या बतायी गयी। जिसपर महोदय द्वारा उसे ठीक कराने का
निर्देश दिया। जिस पर पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 15
सितम्बर, 2018 तक पशुओ का टीकारण किया जाना है गॉव- गॉव में जाकर हर एक
पशुओ को टीका लगाया जायेगा, और जहॉ-जहॉ कर्मचारियो के कमी के कारण
टीकाकरण नही हुआ वहा जल्द ही टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। गाय व भैसो का बीमा भी किया जा रहा है ,जिसमें पशुओ की चिकित्सा, गर्भाधान, टीकाकरण,
एंव गांेवंश के बछड़ो का बधिया निःशुल्क किया जायेगा। उपनिदेशक कृषि ने कहा कि किसानो का फसल बीमा होना अनिवार्य है जिसके लिए चिन्हित एरिया एवं फसल होना चाहिए जिसका बीमा कराकर दैवीय आपदा में नष्ट हुए फसल का मुआवजा प्राप्त कर किया जा सकता है। किसान नेता बाबू लाल मानव द्वारा जिलाधिकारी को धान की फसल हेतु पानी की समस्या को ज्यादा बताया। बैठक में
जिलाधिकारी ने किसानो की शिकायत पत्रो को संज्ञान में लेते हुए उपस्थितसभी सम्बंन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओ को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए उसका निस्तारण कराये। नहरो में टेल तक
पानी पहुचाया जाय, जहा-जहा ट्रांस्फार्मर, यांत्रिक दोषों की वजह से नलकूप बंद पडे है उसे ततकाल चालू कराया जाये, जनपद में ऐसे कोई भी गॉव शेष न बचे जहा पशुओ का टीकाकरण न हुआ हो। बैठक के अन्त में पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर दो मिनट का शोक किया तथा उनके चित्र पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त कृषक/अधिकारियो द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला विकास अधिकारी मिश्री लाल, उपनिदेशक कृषि यू0पी0 सिंह,
जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय कुमार सिंह, एल0डी0एम0, एवं समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कृषक बन्धु उपस्थित थे।

Leave a Reply