किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके हुनर से होती है- डा०राजकुमार गौतम
गाजीपुर- विकासखंड करंडा के ग्राम सोनहरियां स्थित किरण पब्लिक मेमोरियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बोलते हुए पुर्व विधायक व समजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा० राजकुमार सिंह गौतम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके गुणों से होती |उदाहरण देते हैं राजकुमार सिंह गौतम ने कहा कि पीटी उषा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम अब्दुल कलाम के पास भले ही सूरत नही रही हो लेकिन उन्हो ने अपने हुनर के दम पर वह मुकाम हासिल किया जिसे हिन्दुस्तान के बडे-बडे दौलतमंद पाने में विफल रहे ।उन्होंने बच्चों से आग्रह किया आप अपने अंदर हुनर पैदा करो। यदि आपके पास हुनर रहेगा तो समाज, प्रदेश ,देश में आपकी पहचान खुद-ब-खुद स्थापित हो जाएगी । इस अवसर पर जंगीपुर के विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव एमएलसी विजय यादव ,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा० नन्हकू यादव देवकली के पूर्व ब्लाक प्रमुख लालचंद यादव, हरिनारायण हरीश जी सहित तमाम गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।