किस को प्रशासन ने जनसंपर्क से रोका ?

गाजीपुर- चुनावी गहमागहमी मे कब क्या हो जायेगा कुछ कहा नही जा सकता । गाजीपुर के लोकप्रिय व्यक्तिवो मे से एक डा० राजकुमार सिह गौतम आज अपने पैत्रिक गाँव मैनपुर मे जनसंपर्क कर रहे  थे, उसी समय किसी महानुभाव ने मंत्री महोदय को फोन कर दिया। मंत्री महोदय ने प्रेक्षक को फोन कर दिया और प्रेक्षक ने पुलिस के एक आला अधिकारी को चार एस०ओ० और कई पुलिस कांस्टेबल के साथ मैनपुर मे भेज दिया। सीओ ने जब डा०राजकुमार सिह गौतन को गाँव मे भ्रमण से रोका तो डा०गौतम ने सीओ से कहा कि  ” किस कानून के चलते आप मुझे गाँव मे भ्रमण से रोक सकते है , इस पर सीओ ने कहा कि आचर संघीता लागू है आप प्रचार नही कर सकते, इस पर डा० गौतम ने कहा कि प्रचार नही कर सकते लेकिन जनसंपर्क तो कर ही सकते है। डा० गौतम के साथ मैनपुर के हर घर से,हर जाति के नौजवानो का लगभग 700 का रेला चल रहा था।

Leave a Reply