किस मामले मे कोर्ट मे पेस हुए एम.एल.सी.बृजेश सिंह ?


चंदौली के सिकरौरा कांड के मामले में शनिवार को एमएलसी बृजेश सिंह को कड़ी सुरक्षा में सेंट्रल जेल से लाकर एडीजे (तृतीय) राजीव कमल पांडेय की अदालत में पेश किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद आलम के निधन के कारण कचहरी में वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसलिए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 अप्रैल निर्धारित की है। इस दौरान मुकदमे से सम्बंधित गवाह भी कोर्ट में मौजूद रहे। सिकरौरा में 31 साल पहले एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या हुई थी। इस मामले में बृजेश सिंह आरोपित हैं।

Leave a Reply