कुंए में डूब मरा डूला डोंम

गाजीपुर- कुंए में गिरने से युवक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि गहमर थाना क्षेत्र के मधुकर राय पट्टी निवासी डूला डोम 35 वर्ष मंगलवार की दोपहर से गायब था। परिजनों ने इसकी सूचना गहमर थाने में दे दिया था। बुद्धवार की सुबह पडोस के लोग जब कुंए से पानी निकालने गये तो कुएं में शव उतराया हुआ लोगों को दिखा। ग्रामीणों और पडोसियों ने इसकी सूचना गहमर पुलिस को दिया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुंए से बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान डूला डोम के रुप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply