कुख्यात राजू कीक्षेत्र मे मौजूदगी से पुलिस चौकन्नी

गाजीपुर – करण्डा थाना क्षेत्र में आठ माह पहले ब्राह्मणपुर निवासी राजेश मिश्रा की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जबकि उनके भाई अमितेश मिश्रा को गोली मार कर घायल कर दिया था। इस मामले में मृतक की परिजनों की तरफ से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच में इस हत्याकांड में शातिर अपराधी राजू गैंग के शामिल होने की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए भाग-दौड़ तेज कर दी थी। सूत्रों की माने तो राजू यादव अपनी गैंग के साथ पिछले लगभग एक सप्ताह से करंडा और आसपास के थाना क्षेत्रों डेरा जमाए हुए है। कुछ दिन पहले भी अपने एक परिचित प्रधान के यहां खाना खाने भी गया था। यही नहीं बुधवार की रात को थाने से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर एक व्यक्ति के यहां मुर्गा खाया। राजू को पुलिस विभाग की गतिविधियों से उसके मुखबिर अवगत करा रहे हैं। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे थाने से मात्र डेढ़ किमी दूरी पर कुछ ग्रामीणों ने पूरी गैंग को एक नेता से बात करते देखा। घटना के बाद से ही बस एक सप्ताह में पकड़े जाने की बात पुलिस कहती आ रही है और तैतींस सप्ताह बाद भी राजू को पकड़ने में नाकाम है। क्षेत्र में राजू के होने की सूचना से घटना के चश्मदीद गवाह मृतक राजेश मिश्रा के भाई अमितेश मिश्रा के साथ ही परिवार वालों में भय व्याप्त हो गया है। इस संबंध में करंडा थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने भी माना कि तीन दिन पहले उसके जिले में आने की सूचना मिली थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में उसके संभावित ठिकानों को खंगाल रही है।